मधुर भंडारकर और आशुतोष राणा ने नसीरुद्दीन का किया बचाव  

Team Suno Neta Monday 24th of December 2018 03:27 PM
(0) (0)

नसीरुद्दीन शाह 

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और अभिनेता आशुतोष राणा ने नसीरुद्दीन शाह के “देश में बिगड़ती कानून व्यवस्था’’ पर उनकी टिप्पणी के बाद उनके समर्थन में सामने आए हैं। जबकि राणा ने इस बात पर जोर दिया है कि किसी को भी अपने मन की बात कहने के लिए सामाजिक परीक्षण पर नहीं रखा जाना चाहिए।  भंडारकर ने समर्थन में कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

राणा ने कहा, “शाह को ट्रोल करने की बजाय उनके बयान पर विचार किया जाना चाहिए। हर किसी को अपने विचार साझा करने का अधिकार है। अगर कोई देश में अपने मन की बात कहता है, तो क्या इसका मतलब है कि उसका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए?’’

भंडारकर ने भी वही बात दोहराते हुए कहा, “हम लोकतंत्र में रहते हैं और सभी को अपने विचार को व्यक्त करने की आज़ादी है।’’

राणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था: “अगर कोई अपने मन की बात कह रहा है और उस पर बहस हो रही है, तो क्या इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले